5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा बैंक बीसी

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 04:17:44 AM
Bank caught red handed while taking a bribe of 5 thousand BC

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली कस्बा स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एक बिजनेस कोरेस्पोन्डेंट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी सूत्रों ने बताया कि आरोपी बीसी हरिओम पोटर ने सीताराम कहार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की चयनित सूची में आने पर उसके एवज में उससे बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।

हरिओम पहले ही सीताराम से पांच हजार रुपए ले चुका था। सीताराम ने मामले की शिकायत ब्यूरो में की थी और ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद इसे सही पाया तथा उसे कुछ राशि अपनी ओर से दी। इसके बाद बाद ब्यूरो कमर्चारी अटल सेवा केन्द्र में उस जगह सादी वर्दी में घूमने लगे जहां हरिओम ने सीताराम को रिश्वत देने के लिए बुलाया था। सीताराम ने जैसे ही हरिओम को पांच हजार रूपये की रकम दी उसी समय ब्यूरो कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक अन्य महिला कनिष्ठ लिपिक राधे शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.