बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र में नारकटियगंज गौनाहा मुख्य मार्ग पर आज सडक़ दुर्घटना में बैंककर्मी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नरकटियागंज के पांडेय टोला निवासी अमित कुमार मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी नरकटियागंज गौनाहा मुख्य पथ पर उसका वाहन असंतुलित होकर पुल से टकरा गया।
इस दुर्घटना में अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतक अमित कुमार मध्य प्रदेश के पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
एजेंसी