भागवत उदयपुर में प्रताप गौरव केन्द्र का करेंगे उद्घाटन

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 08:47:41 PM
bhagwat will inaugurate center gaurav pratap in udaipur 

उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहनराव भागवत 28 नवम्बर को उदयपुर में प्रताप गौरव केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। समिति के निदेशक ओम प्रकाश कुमावत ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी। 

उन्होंने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर द्वारा करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रताप गौरव केन्द्र में देश-विदेश के पर्यटक भारत , राजस्थान और मेवाडी इतिहास की जानकारी ले पाएंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र में हल्दीघाटी युद्व पर एक विजय दीर्घा, मेवाड के प्रेरक प्रसंगों के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी, मेवाड के महापुरूषों के जीवन चरित्र पर मेवाड रत्न दीर्घा, मेवाड के प्रेरक प्रसंगों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने को मिलेगी। केन्द्र में विश्व की सबसे ऊंची महाराणा प्रताप की अष्टधातु की 57 फुट ऊंची प्रतिमा निर्मित की गयी हैं जो केन्द्र का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.