बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने उठाया स्वच्छ भारत अभियान का बीड़ा

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 04:27:53 PM
border security force will beautification of jaisalmer

जैससमेर। सीमा सुरक्षा बल भी अब स्वच्छ भारत अभियान में जुड़ गया है। अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल ने जैससमेर के चौराहों को गोद लेकर पर्यटन के रूप में विश्व विख्यात गोल्डन सिटी जैसलमेर का सौंदर्यीकरण करने का बीड़ा उठाया है। 

बुधवार को बीएसएफ उत्तर मुख्यालय के डीआईजी अमित लोढ़ा ने गडिसर चौराहा से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बीएसएफ जवानों ने गडिसर चौराहे को साफ किया, चौराहे की दीवार पर रंग रोगन कर स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन लिखे तथा फव्वारों को चालू कर दिया है। भविष्य में इनकी सार सम्भाल भी सीमा बल के जवान ही करेंगे। 

जल्द ही अन्य चौराहों को गोद लेकर अभियान को और गति दी जाएगी। लोढ़ा ने कहा कि उनकी यह इच्छा है कि विभिन्न चौराहों को शहीद स्मारक के रूप में विकसित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे सैनिकों के बलिदान से परिचित रहे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.