अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र के खुशालबास गाव में बिजली की हाईटेंशन लाईन का सप्लाई लाईन पर गिरने से करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा उनका पुत्र एवं पुत्री घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार खुशालबास में हाईटेंशन लाईन का सप्लाई लाईन पर गिरने से प्रवाहित तेज करंट से मानसिंह रायसिख के घर में चल रहे कुलर एवं पंखो में आग लग गई। इससे मानसिंह के लडक़े जसवंतसिंह (33) ने जैसे ही बिजली के तार को हटाना चाहा, तो करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जसवंतसिंह के चिल्लाने पर उसे बचाने के लिए उनका लडक़ा गुरमीतसिंह (18) एवं उनकी पुत्री पिंकी कौर (10) गई तो करंट ने उन्हे भी चपेट में ले लिया।
घटना में जसवंतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिंकी एवं गुरमीतसिंह घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -(एजेंसी)