बैंकों की कतार में मरने वालों को मुआवजा देने की मांग की

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 06:27:59 PM
demanded compensation to those who died in line of banks

भरतपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के कारण बैंकों की कतार में खड़े लोगों की मौत होने पर उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

जयपुर से धौलपुर जाते समय आज यहां जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया है , जिसके कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

उन्होंने सरकार से राजस्थान की बैंकों को आरबीआई द्वारा अब तक उपलब्ध कराई गई नकदी का ब्यौरा देने की मांग भी की। भरतपुर में कुछ देर रुकने के बाद पायलट आगरा होते हुए धौलपुर निकल गए। आपको बता दें कि अब तक राजस्थान में नोटबंदी के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.