नोटबंदी से राजस्थान में 22 दिनों के भीतर 5 की मौत

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 07:20:16 PM
demonetisation death toll in rajasthan reaches 5 in 22 days

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ थाना क्षेत्र में आज एसबीबीजे बैंक की शाखा से नगदी निकलवाने के बाद बैंक से बाहर निकलते समय वृद्ध की तबियत बिगडने के बाद मौत हो गई। राजस्थान 22 दिन में अब तक पांच मौत हो चुकी हैं। पांचवीं मौत चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे में बुधवार को हुई है। 

थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि मुन्ना उर्फ मोहन लाल 80 स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर की राजगढ शाखा से नगदी निकलवाने के लिये कतार में लगा था, नम्बर आने पर उसने बैंक से नकदी निकलवाई और बैंक से बाहर निकलते समय, अचानक उसे चक्कर आये और वह गिर पडा। उसने मौके पर ही दम तोड दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक का शव परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया। 
भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.