विकलांग युवक ने दी ट्रेन में बम होने की सूचना, मचा हड़कम्प

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 05:58:02 PM
disabled youth hoax bomb information in train turns rumor in jaipur 

जयपुर। अजमेर पुलिस कंटेल रूम में कल रात एक विकलांग युवक ने फोन काल के जरिये मुजफ्फरनगर-पोरबंदर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी जिसके बाद ट्रेन और प्लेटफार्म की गहनता से जांच की गई। इस पूरी कवायद के चलते ट्रेन पांच घंटे विलम्ब से रवाना हुई।

राजकीय रेलवे पुलिस ने आज बताया कि युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में एक बम लगाया गया है, जो अजमेर रेलवे स्टेशन पर फट जायेगा। इस फोनकाल के मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढा दी गई और ट्रेन के पहुंचने पर डाग स्कावायड द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्म की बारीकी से छानबीन की गई। 

उन्होंने बताया कि पूरी तरह से छानबीन के बाद जब ट्रेन में कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली तो उसे पांच घंटे के विलम्ब से आज तडके रवाना किया गया। 

फोन करने वाले युवक की पहचान करने के बाद उसे पुलिस थाने बुलाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.