इंटरनेट डेस्क। आईएनआईएफडी संस्थान में फेयरवेल पार्टी और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी के माध्यम से द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।

फेयरवेल पार्टी का सितम्बर बाॅल थीम पर आयोजित की गई। इस अवसर पर विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

जिसमें मिस्टर और मिस फैशर में विद्यार्थियां ने प्रतियोगिताएं जीती। रंग-बिरंगी रोशनी के बीच छात्र-छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी में एंजोय किया।

आईएनआईएफडी संस्थान में सितम्बर बाॅल से प्रेरित परिधान में सभी छात्र-छात्राओं ने मौज, मस्ती और डीजे की हाई बिट्स पर कदम ताल मिलाएं।
