डालटनगंज। झारखंड पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जून महीने के दौरान पलामू प्रक्षेत्र में पांच नक्सली समेत कुल 182 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विपुल शुक्ला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में मासिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जून 2019 में गढ़वा से मुस्तकिम मियां उर्फ करीवा मियां को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया। वह बूढ़ापहाड़ पर शरण लेने वाले नक्सलियों को खाद्यान समेत अन्य जरूरत की चीजों की सप्लाई किया करता था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
शुक्ला ने बताया कि पिछले माह लातेहार जिले में भी चार नक्सली पकड़े गये। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के अलावा इस अवधि में पलामू से 69, गढ़वा से 64 और लातेहार से 49 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। -(एजेंसी)