राजस्थानी कलाकार ने बनाई विश्व की सबसे छोटी सोने की स्टेम्प, 'मीरेकल्स वल्र्ड रिकार्डस' में दर्ज

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Jan 2017 08:30:02 PM
iqbal sakka created the worlds smallest gold seal in miracles world records

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण सूक्ष्म हस्तशिल्पी गिनीज बुक होल्डर इकबाल सक्का द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी सोने की मोहर मीरेकल्स वल्र्ड रिकार्डस में दर्ज हुई।

मात्र तीन मिलीमीटर ऊंचाई, दो मिलीमीटर चौड़ाई तथा 0.50 मिलीग्राम वजनी इस मोहर (स्टेम्प) पर अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ है। इस मोहर को कागज पर लगाने पर इसके शब्द स्पष्ट रूप से लेन्स द्वारा आसानी से देखा एवं पढ़ा जा सकता है।

मीरेकल्स वल्र्ड रिकार्डस के चेयरमैन बेरण्ड होहिल्ले द्वारा विश्व की सबसे छोटी सोने की मोहर होने का सक्का को प्रमाण पत्र ट्राफी एवं गोल्ड मेडल अमरीका कार्यालय से जारी किया हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.