पुराने नोट जमा करवाने बैंक भेजा, ज्वैलर का ड्राइवर ले भागा 10 लाख

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 12:49:57 PM
jewelers driver fled with 10 millions old notes in jaipur

जयपुर। जयपुर के सदर थाना इलाके में बैंक में रुपए जमा कराने गया ज्वैलर का ड्राइवर दस लाख रुपए लेकर फरार हो गया। ज्वैलर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि गणपति एन्क्लेव, मदरामपुरा निवासी रितुराज सोनी ने करीब दो वर्ष पहले नरपत लाल उर्फ नरेश पुत्र पारस मल को ड्राइवर की नौकरी पर रखा था। नरपत लाल शेरगढ़ जोधपुर का रहने वाला है। 

शुक्रवार दोपहर को पीड़ित ने नरपत को दस लाख रुपए देकर बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो ज्वैलर ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद उसने बैंक से जानकारी ली तो पता लगा कि उसके खाते में दस लाख रुपए जमा नहीं हुए। ठगी का अहसास होने पर ज्वैलर ने ड्राइवर की आईडी के आधार पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी चालक को तलाश रही है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.