भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रहे एक किसान के पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नारायणपुर गांव निवासी और किसान सूर्यदेव मंडल का पुत्र नीतीश कुमार (17) अपने कमरे में सो रहा था तभी कुछ अपराधी खुली खिड़की के सहारे कमरे में प्रवेश कर गए।
इसके बाद अपराधियों ने नीतीश की धारदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि सुबह मे उसे मृत देखकर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।