महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउंडेशन अलंकरण हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 05:00:02 PM
maharana mewar charitable foundation award applications

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में अगले वर्ष मार्च महिने में होने वाले महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउंडेशन अलंकरण हेतु आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर रखी गयी हैं।

अलंकरण समारोह के संयोजक डा.मयंक गुप्ता ने आज यहां बताया कि अगले वर्ष पांच मार्च को होने वाले समारोह के लिए विश्व,देश, राज्य एवं अंचल स्तर पर समाज सेवा, विज्ञान, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के संबंध में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अलंकरण के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र फाउंडेशन की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

गौरतलब है कि फाउण्डेशन द्वारा विश्व स्तरीय कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण के तहत दो लाख एक रुपये, राष्ट्रीय स्तर के हल्दीघाटी सम्मान, हकीम खां सूर अलंकरण, महाराणा उदयसिंह अलंकरण, पन्नाधाय अलंकरण के लिए एक लाख एक रुपये नकद, रजत तोरण एवं शॉल से सम्मानित किया जाता हैं।

फाउण्डेशन द्वारा राज्य स्तर पर दिये जाने वाले अलंकरणों में महर्षि हारीत राशि सम्मान, महाराणा मेवाड सम्मान, महाराणा कुंभा सम्मान, महाराणा सज्जनसिंह सम्मान, राणा पूंजा सम्मान, अरावली सम्मान, महाराणा सज्जनसिंह सम्मान, डागर घराना सम्मान के लिए प्रत्येक को 51001 रुपये नकद, रजत तोरण एवं शॉल से सम्मानित किया जायेगा। 

इसके अलावा संभागीय स्तर के सम्मान में भामाशाह अलंकरण,महाराणा राजसिंह सम्मान, महाराणा फतहसिंह सम्मान के तहत प्रत्येक को 11001 रुपयें नकद, रजत तोरण, शॉल से सम्मानित किया जायेगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.