Pak से लड़ने वाली फौज तैयार करेगी आतंकी हमले में शहीद राघवेन्द्र की 'वीरांगना' पत्नी

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 05:18:31 PM
martyr raghvendra singh prihars wife will prepare army to fight against pak

धौलपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुये राघवेन्द्र सिंह परिहार की पत्नी अंजू ने कहा कि पाकिस्तान से लडने के लिये मैं पूरी फोज तैयार करूंगी। 

अपने पति की आतंकी हमले में शहीद होने की सूचना के बाद पत्रकारों से बात करते हुये अंजू ने रुंधे गले से कहा मेरे पति तो शहीद हो गए, लेकिन अभी पांच माह का बेटा है उसे भी देश सेवा के लिए भेजूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जब भी मौका मिलेगा तब पूरी सेना तैयार करूंगी। आखिर पाकिस्तान कितने बेटों की शहादत लेगा। 

अंजू मध्यप्रदेश के जोरा से बीएड कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उनका मकसद शिक्षण के माध्यम से राजस्थान के हर स्कूल में बच्चों को संस्कार देकर भारतीय फौज के लिए जवान तैयार करना होगा। अंजू ने कहा कि उसे गर्व है कि उसके पति देश के लिए शहीद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में कल हुये आतंकी हमले में राघवेन्द्र सिहं परिहार शहीद हो गये थे। आतंकियों की घुसपैठ की सूचना पर सेना द्वारा इलाके में चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान राघवेन्द्र वीरगति को प्राप्त हुये थे।

धौलपुर जिले के राघवेंद्र सिंह की पार्थिव देह को सेना के जवान बुधवार को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचेंगे। राघवेंद्र की शहादत की खबर के बाद से उनके घर, परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.