दूधिये पर पानी मिलाने का शक , भीड़ बन गई अदालत !

Samachar Jagat | Monday, 26 Dec 2016 11:18:27 AM
mob-murder-milkman-due-to-adultration

राजस्थान के भरतपुर में दूध में पानी मिलाना एक दूधिये को इतना भारी पड़ जाएगा कोई सोच नही सकता था । मामला इतना उलझा की दूधिये को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । घटना के बाद इलाके में दूधियों में डर बैठ गया है।घटना राजस्थान के भरतपुर की है। जुरहरा थाना क्षेत्र के कांकनखोरी गांव में रविवार को दूध बेचने वाले युवक मुकेश और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया और विवाद दूध में पानी मिलाने की बात पर हुआ।

दूध में पानी या पानी में दूध के विवाद इतना तूल पकड़ा की ग्रामीण नाराज हो गए और दूधिये के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार विवाद के कारण दूधिया की पीटाई से मौत हो गई ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूध बेचने का कार्य करने वाले मुकेश काकनखोरी गांव में दूध सप्लाई के लिए गया था। इसी दौरान ग्राहक से दूध में पानी ज्यादा मिलाने की बात को लेकर विवाद हो गया।

बात बढने के बाद वहां मौजूद आधा दर्जन लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। सूत्रों के अनुसार नाराज लोग दूधिये को आखरी सांस चलने तक पीटते रहें। इस दौरान दूधिये ने मदद के लिए काफी आवाजे लगाई लेकिन गांव का कोई मदद के लिए नही आया।  

सूचना पर पंहुची पुलिस ने दूधवाले का शव जुरहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। घटना के बाद भरतपुर के आसपास के ग्रमीण इलाकों में दूधिये को पानी मिलाने के कारण पीट पीट कर मार डालने की खबर आग की तरह  फैल गई। घटना के बाद से ही दूधियों में भय व्याप्त हो गया है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.