सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर भाड़ाखेडी मोड के समीप आज एक मिनी ट्रक के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर बताई गयी है, जिन्हे इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाजापुर जिले के आमला बिहार गांव से मिनी ट्रक में लोग सीहोर जिले के नसरुल्लागंज स्थित आंवली घाट पर अमावस्या स्नान करने के लिए आ रहे थे। रास्ते में भाड़ाखेड़ी मोड के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आमला बिहार शाजापुर निवासी आत्माराम (35) की मौत हो गयी जबकि 19 घायल हो गए। इनमें सात गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें भोपाल भेज दिया गया है। एजेंसी