राजस्थान एन.सी.सी केडिट ने सीखी मार्शल आर्ट "मुथाई"

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 11:20:56 AM
Rajasthan NCC credit learned martial arts Muthai

जयपुर। जे.एल.एन मार्ग स्थित No.1 Raj Air Sqn N.C.C. अकेडमी जयपुर में आयोजित 19 नवंबर से 28 नवंबर 2016 तक चलने वाले इस कैंप में 975 केडिट ऑल आवर राजस्थान से भाग ले रहे हैं। इस दौरान दिनांक 26 नवंबर को एन.सी.सी अकेडमी राजस्थान मुथाई एसोसियेशन द्वारा N.C.C. Boys & Girls केडिट को मुथाई मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई।

मस्तक की रेखाओं से जाने कितनी लंबी है आपकी उम्र

इस ट्रेनिंग में केडिट को मुथाई के बारे में जानकारी दी गई, सेल्फ डिफेन्स एवं मुथाई की ट्रेनिंग दी गई। मुथाई थाईलैंड का नेशनल गेम है एवं इसे मार्शल आर्ट किंग कहा जाता है। ये आर्ट मिलेट्री एवं कमांडो को ट्रेनिंग में सिखाई जाती है। इस ट्रेनिंग में आशीष शर्मा, नीतू महरवाल, मोहित वर्मा, शिव कुमार, प्रताप सिंह द्वारा केडिट को ट्रेनिंग दी गई।

वास्तुदोष से मुक्ति पाने के लिए ये करें उपाय

अंत में Wing Commander GS Cheema ( Commanding Officer)  ने ट्रेनिंग के लिए बच्चों को उत्साहित किया एवं श्रीराम मार्शल आर्ट स्कूल के डायरेक्टर एवं राजस्थान मुथाई के जनरल सेकेट्री को धन्यवाद दिया और आगे भी दिसंबर में होने वाले जामडोली स्थित एनसीसी केंप में मुथाई की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

किसी एडवेंचर से कम नहीं है हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना

पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा है ये ज्वालामुखी

हजारों सालों के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए हैं ये शहर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.