- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर टकराने के बाद अगले साल भी आमने-सामने होंगे बॉलीवुड के ये दो स्टार
उन्होंने बताया कि शनिवार रात लूटपाट की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को सेवरी गांव के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई ,जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए हो रही आलोचनाओं को लेकर अमिताभ ने कही ये बड़ी बात, पढक़र आपको भी होगा गर्व
घायल बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भाग गया। बहजोई के थाना प्रभारी अमित कमार ने बताया कि इस बदमाश को नाम रहीश यादव है। ये अक्सर पशु चोरी करता है और चोरी के बाद उन्हें तीन हिस्सों में काटकर उनका मांस कसाई के यहां बेच देता है।
सब्यसाची के डिजाइनर आउटफिट्स में परफेक्ट ब्राइडल लुक में नजर आई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, दीवाने हो जाओगे आप
इसके खिलाफ पशु चोरी आदि के 17 मामले उनके थाने में दर्ज हैं। अन्य थानों में और इसके पास से एक तमंचा,कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस बदमाश के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं और थाने का हिस्ट्रीशीटर है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures