छह हजार से अधिक युवतियों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 08:04:27 PM
 six thousand women took the resolution to save daughter

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी ईकाई द्वारा बेटी है अनमोल अभियान के तहत आज यहां मार्शल आर्ट सीखने आई छह हजार से अधिक युवतियों ने बेटी बचाने का संकल्प लिया। 

पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में इन युवतियों ने अजन्मी बेटियों को बचाने की मुहिम में शामिल होने का संकल्प लिया और ''बेटियां अनमोल हैं" का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय सहभागिता निभाने का वादा किया। 

जैन ने बताया कि राजस्थान में निरन्तर हो रहे डिकॉय आपरेशन से भलग परीक्षण के मामलों में उल्लेखनीय कमी आ रही है। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती से पालना के साथ आमजन खासकर युवाओं को इस मुद्दे के प्रति जागरूक होने की जरुरत है।
 
उन्होंने बताया कि इस मौके विख्यात मार्शल आर्ट ट्रेनर शौर्य भारद्वाज ने इन युवतियों को मार्शल आर्ट के गुर सिखाये। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.