आरबीआई और अन्य बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध: अर्जुन राम मेघवाल

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 11:26:42 AM
The central bank and other banks have enough cash available: Arjun Ram Meghwal

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है और अमान्य हो चुके 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2016 से आगे बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। 

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि 100 रूपये के नोटों का परिचालन पहले ही बढ़ा दिया गया है। मेघवाल ने 

बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरत पूरी करने के लिए 
बैंकों को 100 रूपये या उससे कम मूल्यवर्ग के नोटों की आपूर्ति करने को कहा गया है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आठ नवंबर 2016 की स्थिति के अनुसार, 500 रुपए के 1716.50 करोड़ नोट तथा 1000 रुपए के 685.80 करोड़ नोट परिचालन में थे।

 जनता की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था का ब्यौरा वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मेघवाल ने बताया कि अमान्य हो चुके 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2016 से आगे बढ़ाने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.