- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि राजकुमार ग्वाल अपने एक अन्य साथी के साथ साजिश रच कर गंगाराम की हत्या कर दी।
आरोपी का गंगाराम की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जब गंगाराम ने इस पर आपत्ति जताई तो राजकुमार ने अपने एक अन्य साथी के साथ साजिश रच कर गंगाराम की हत्या कर दी और उसके शव को बहादुरपुर के पास जंगल में फेंक दिया।
गंगाराम और राजकुमार में दोस्ती थी। घटना के दिन आरोपी राजकुमार गंगाराम को मंडी में अपना काम खत्म होने के बाद शहर से दूर रोरी चक के जंगलों में ले गए। जहाँ पहले तो उन्होंने साथ मिलकर शराब पी, फिर पहले से रची गई साजिश के तहत गला रेत कर गंगाराम की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि कत्ल का मास्टर माइंड राजकुमार ग्वाल उर्फ छोटू है। जिसने अपने साथी हरिसिंह गुर्जर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures