समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर मे दो युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव निवासी शहनवाज अहमद (36) अपने मित्र खालिद अनवर (32) के साथ मोटरसाइकिल से गांधी चौक की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी।
इस दुघर्टना मे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। एजेंसी