MP: बैंक से रुपए बदलवाने के चक्कर में युवक की मौत, कतार में ही आया हर्ट अटैक

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 06:40:00 PM
young mans death in pursuit of money exchange

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल कस्बे में आज दोपहर बैंक से रुपए बदलवाने के चक्कर में एक युवक की हृदयाघात से मृत्यु हो गई। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ताल के धानमण्डी क्षेत्र के रहवासी बाबूलाल प्रजापति सुबह करीब साढ़े दस बजे सेन्ट्रल बैंक की ताल शाखा में रुपए बदलवाने के लिए कतार में लगे हुए थे। वह अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर आए थे, लेकिन किसी ने उनसे कहा कि ओरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा। इस पर बाबूलाल प्रजापति ने अपने 22 वर्षीय पुत्र संजय को घर से आधार कार्ड लेकर आने को कहा। 

संजय आधार कार्ड लेने घर पहुंचा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया। संजय का एक मित्र उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बैंक के बाहर उसका पिता करीब एक घण्टे तक इंतजार करता रहा, तब उसे घर पर हुए हादसे की जानकारी मिली।

ताल पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.