दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर मुहल्ले से अपराधियों ने आज फायनांस कंपनी के कर्मचारी से 13 लाख 38 हजार रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक निजी फायनांस कंपनी के दो कर्मचारी राजीव रंजन और अरविन्द कुमार मोटरसाइकिल से बैंक में रूपया जमा करने के लिये जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद अपराधी कर्मचारियों के पास बैग में रखे 13 लाख 38 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एजेंसी