हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के बरैला पुल के निकट से पुलिस ने कल देर रात पिकअप वैन पर लदा 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बरैला पुल के निकट घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्कर पिकअप वैन छोडक़र फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 150 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एजेंसी