अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के गोभवदगढ़ में गोतस्करों द्वारा पुलिस पर फायभरग करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि कल देर रात हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इन तस्करों ने गोरक्षा चौकी के सामने से गोवंश से भरी टाटा 407 ले जाने का प्रयास किया लेकिन उनकी गाड़ी का टायर फट जाने एवं पुलिस से घिरा देख कर तस्करों ने पुलिस पर फायभरग शुरु कर दी और गाड़ी को नसवारी गांव की तरफ ले जाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस ने टाटा 407 को जब्त कर उसमें भरे आठ गावंश बरामद किये। इनमें एक गाय मृत मिली। जिसे पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया जबकि शेष गायों को सुधा सागर गोशाला में भेज दिया गया। एजेंसी