नयी दिल्ली। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 14 साल पुराने एक मामले में कुशविंदर सिंह को परिवार के चार सदस्यों के अपहरण और उनकी हत्या करने के लिए आज मौत की सजा सुनाई।
यह मामला 2004 का है और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने इसकी जांच 16 जुलाई 2007 में अपने हाथ में ली थी। आरोपी ने कुलवंत सिंह, उसकी पत्नी हरजीत कौर तथा दो बच्चों रमनदीप कौर और अरविंदर सिंह का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी।
सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। मोहाली में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने कुशविंदर सिंह को मौत की सजा सुनाई। एजेंसी