बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के भसघौल पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता लखमिनिया बांध के पास बीती रात एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना में गोली लगने से दो अन्य राहगीर घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम आर्यानंद भसह :40: है जो मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पंचायत के पांच खुट गांव का रहने वाला था। उन्होंने गोलीबारी में घायल हुए संजीव कुमार और मंगल भसह को एक निजी नॄसग होम में भर्ती कराया गया है।
एजेंसी