सुकमा। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने अगवा किए गए एक छात्र की गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। उसका शव जंगल में पड़ा मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंजामी शंकर लाइवलीहुड कॉलेज में पढ़ता था, कल अचानक देर शाम कुन्दनपाल एरिया से शंकर का अपहरण नक्सलियों ने कर लिया। अपहरण के बाद से ही छात्र का कोई पता नहीं चल रहा था, आज उस युवक का शव कुछ लोगों ने जंगल में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
इस पहले भी बस्तर क्षेत्र में एक छात्र का अपहरण का कर लिया गया था, जिसके बाद स्थानीय संगठन और छात्रों ने रैली निकालकर छात्रों की रिहाई की अपील की। दवाब बढऩे के बाद नक्सलियों ने उस छात्र को देर रात रिहा कर दिया था। इस घटना के बाद एक बार फिर नक्सलियों का कू्र चेहरा सामने आया है। जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने मुखबिर के शक में छात्र को मौत के घाट उतारा है।
एजेंसी