छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर एक व्यवसायी का शव उसके गोदाम में मिला है, जिसकी हत्या किए जाने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुकमाल जैन नाम का व्यापारी कल रात अपने घर से मंदिर जाने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की और उनके गोदाम में ही उनका शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुयी और आज कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।
सूत्रों ने कहा कि व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम आज कराया गया और कुछ आधार भी मिले हैं, जिनके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। व्यापारी की हत्या की आशंका है और इसके कारण तथा आरोपियों को तलाशा जा रहा है।
एजेंसी