बांदा। बांदा जिले के नोनिया मुहाल इलाके में किराए के कमरे में अकेले रह कर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि महोबा जिले की निवासी और बांदा के नोनिया मोहाल क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही कुमारी वंदना रैकवार (18) को कल रात अज्ञात हमलावर ने सीने में गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने वंदना को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। छानबीन के दौरान उसके कमरे से 315 बोर के कारतूस का खाली खोखा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ोस के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।’
पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। -(एजेंसी)