नोएड। दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामला सेक्टर 24 थाना इलाके का बताया जा रहा है। इस संबंध में युवती ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

नाबालिग लडक़े के साथ उसी के सहपाठी और अन्य लडक़े बनाए अप्राकृतिक दुष्कर्म
उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर शादीशुदा व्यक्ति ने उसका दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लडक़ी के साथ किया ऐसा और फिर...
मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि सेक्टर 53 के ए ब्लॉक में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जनपद मेरठ के रहने वाले शशांक शर्मा नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक और युवती नोएडा में एक साथ काम करते हैं।

नाबालिग लडक़ी के साथ डॉक्टर ने ही किया ऐसा घिनौना काम, आप सोच भी नहीं सकते
मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि शशांक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह पीडि़ता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। रिपोट्र्स के अनुसार उन्होंने बताया है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।