पटना। बिहार में पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एतवारी टोला के एरई गांव में पुत्र ने आज मां की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एरई गांव निवासी नंदा देवी (65) का पुत्र राजेन्द्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद राजेन्द्र ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। एजेंसी