बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे अनाज बेचने से मना करने पर एक बेटे ने वृद्ध पिता की फावड़े से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार थाना चांदपुर के गांव नाईपुरा मे रविवार रात 36 वर्षीय सतेन्द्र को कुछ रूपयों की जरूरत थी और वह इसके लिये अपने पिता रामकुंवर (72) से अनाज बेचने की जिद कर रहा था।
बताया जा रहा है कि रामकुंवर इससे इंकार कर रहा था और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। सतेन्द्र ने फावड़े से वार कर पिता की हत्या कर दी। बाद मे वो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की है।
एजेंसी