- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के निकट अपराधियों ने आज मवेशी व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव निवासी और मवेशी व्यवसायी मोहम्मद निसार (21) अपने सहयोगी मोहम्मद विनची के साथ मोटरसाइकिल से जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव स्थित मवेशी हाट जा रहा था तभी पोखरिया गांव के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों को रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने मोहम्मद निसार की गला रेतकर हत्या कर दी तथा उसके सहयोगी को तेज हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। एजेंसी
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures