- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के राजधानी गांव में पंचायत चुनाव बाद हुए हिंसा को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मनहास ने कहा कि यह घटना शनिवार की रात को तब हुई सरपंच चुनाव में पराजित एक उम्मीदवार ने हारे हुए एक दूसरे उम्मीदवार के घर मेें घुसकर ना केवल उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की बल्कि फर्निचर समेत उनके कई घरेलू सामानों को भी नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायतकर्ता परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना में 12 हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की जिनमें पांच से छह लोग घायल हो गये। पीड़ित लोगों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा छापेमारी शुरु की जिसमें अभीतक तीन आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में राजधानी गांव निवासी मंजूर हुसैन, मकसुद हुसैन और इब्रार अहमद शामिल हैं। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। एजेंसी
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures