मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने छाता क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छाता पुलिस ने सूचना के आधार पर शेरगढ तिराहा पर चेकिंग के दौरान कार सवार दो तस्करों राजू बंसल और लक्षमण बघेल को गिरफ्तार किया।
उनकी कार से करीब पांच लाख रुपये की कीमत का 50 किलोग्राम गांजा, 55 हजार रुपये नगद, एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।
एजेंसी