‘पेवात’ में लडक़ी के जीवन के एक दिन का चित्रण मिथुन

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 02:50:46 PM
in the Pewat film depicting a day life of girl Marathi filmmaker mithun Chandra Chowdhury

पणजी। जाने माने मराठी फिल्मकार मिथुन चंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी फिल्म ‘पेवात’ एक लडक़ी के जीवन के एक दिन का चित्रण है। 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंडियन पैनोरमा सीरीज (गैर-फीचर फिल्म) की श्रेणी में ‘पेवात’ की स्क्रीनिंग के बाद  चौधरी ने कहा कि उनकी फिल्म में मुख्य किरदार का नाम मेयादी है जो मजदूर की बेटी है। फिल्म की कहानी में मेयादी के जीवन के एक दिन का चित्रण है। 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिये उन्होंने अपनी बहन की जीवन को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है।  इस फिल्म का निर्माण नयना डोलास ने किया है जो पुणे में निश्क्त बच्चों के विशेष स्कूल ‘जय वकील स्कूल’ की प्रधानाचार्या है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.