Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventuresमुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को खास फिल्म मानते हैं। करण जौहर ने वर्ष 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म बनाई थी। फिल्म के माध्यम से करण ने वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लांच किया था।

कपिल शर्मा के सपोर्ट में आए कीकू शारदा कहा, वापसी नहीं करेंगे तो हमें बुरा लगेगा
करण जौहर ने फिल्म के सीक्वल'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर उनके लिए हमेशा खास होगी। करण जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा,''पुराने धर्मा प्रोडक्शंस कार्यालय का चक्कर लगाया। इस स्थान पर आकर बीते वक्त की याद आ गई जब मैंने तीन शानदार छात्रों को देखा था। नए लोग सेट पर आ गए हैं। लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर हमेशा मेरे लिए खास रहेगी।

इरफान की सेहत को लेकर प्रवक्ता ने दिया बयान
''करण ने'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के कलाकारों आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर भी साझा की। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का निर्माण करेंगे रेड के निर्देशक, ये स्टार्स आएंगे नजर...
हिट एंड रन केस: सलमान के खिलाफ जमानती वॉरंट पर रोक
इस कॉमेडी फिल्म का सीक्वल बना सकते है रोहित शेट्टी!
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures