उदयपुर। फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश ने उम्मीद जतायी है कि पद्मावती फिल्म परदे पर उतरे और लोग उसे देखे। नील ने सवांददाताओं से बातचीत में कहा कि फिल्म के कलाकार और निर्देशक ने बहुत मेहनत की है और एक कलाकार होने के नाते मैं उम्मीद करता हूं कि किसी कलाकार का नुकसान नहीं हो।
कर्नाटक में पद्मावती की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं देंगे: राजपूत संगठन

उन्होंने कहा कि एक दर्शक के नाते वो फिल्म को देखना चाहते है और जहां तक तकनीकी विषय की बात है, वो उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि वे फिल्म को हिस्सा नहीं है।
अमिताभ बच्चन ने कहा, विवाह परिवारों का मिलन है

उन्होंने कहा कि यह एक काल्पनिक फिल्म है और दर्शक फिल्म पर निर्णय लेने के लिये बहुत बुदिमान है। फिल्म की पूरी टीम ने अपनी कला को प्रदर्शन करने में बहुत मेहनत की है और निर्देशक को अपनी धारणा और रचनात्मकता को दर्शक तक पहुंचाने का पूरा अधिकार है। हमें बोलने और रचनात्मकता की स्वतंत्रता होनी चाहिए।