रामायण के विभीषण मुकेश रावल की संदिग्ध अवस्था में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश 

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 09:23:37 AM
ramayana-vibheeshan-mukesh-rawals-death-found-deadbody-on-railway-track

मुंबई। टीवी की चर्चित धारावाहिक रामायण में विभीषण की भूमिका निभा चुके अभिनेता मुकेश रावल की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था me रेलवे ट्रैक पर लाश मिली। लाश मिलने के 24 घंटे के बाद मुकेश रावल की पहचान हुई। यह खबर मिलने के बाद रावल के परिजन और फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं। बोरिवली जीआरपी ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भगवती अस्पताल भेजा है।

65 वर्षीय रावल की लाश मंगलवार सुबह मुंबई के कांदिवली स्टेशन के पास पटरी पर मिली। अभी यह पता नहीं चला है कि मुकेश की मौत ट्रेन हादसे में हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है।

लेकिन उनकी एक रिश्तेदार का दावा है कि रावल की ट्रेन हादसे में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश एक गुजराती फिल्म की डबिंग के लिए गए हुए थे। उनकी रिश्तेदार तेजल रावल ने एक न्यूज पोर्टल को बताया, 'मुकेश रावल की लाश रेल की पटरी पर मिली। उनकी ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई। हमें अंतिम संस्कार के लिए उनका शव अभी तक नहीं मिला है।

बता दें तेजल रावल फिल्म और टीवी उद्योग का जाना मना चेहरा थे। मुकेश रावल ने रामायण के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने जिद, सट्टा, औजार और कसम समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय की चमक बिखेरी। 2014 में वो आखिरी बार बड़े पर्दे पर एक गुजराती फिल्म में नजर आए थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.