- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के प्रोडेशन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट की आगामी फिल्म 'बदला' का ट्रेलर लांच हो चुका है। हालांकि इस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद ही दर्शकों के मन में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी। इस फिल्म का 11 फरवरी को शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म के दो पोस्टर लांच किए थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के नाम से पता लगता है कि यह फिल्म बदले को लेकर हो सकती है। तो वहीं इस मूवी के ट्रेलर में इसी को दिखाया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्च्न एक वकील बादल के किरदार में नजर आ रहे है। जिसने अपने 40 वर्षो में कोई केस नहीं हारा है।

गौरतलब है कि इस ट्रेलर के लांच होेने से कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म का एक और पोस्टर को लांच किया था। जिसमें बादल गुप्ता 40 साल में एक भी केसा नहीं हारा और कोई बदला मेरे इस रिकॉर्ड को नहीं बदल सकता।
दरअसल, इस फिल्म से पहले भी अमिताभ और तापसी एक दूसरे के साथ नजर आ चुकी है। दोनों ने पहले 'पिंक' फिल्म में काम किया था। इस फिल्म की तारीफ बहुत हुई थी। अब ये दोनों एक साथ दूसरी बार नजर आ रहे है। लेकिन इन दोनों की इस आगामी फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। तो वहीं इसके प्रोड्यूसरों में गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल और अक्षय पुरी शामिल हैं।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures