Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventuresमुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म रेस-3 घोषणा के बाद से ही खबरों मेंं बनी हुई हैं। फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक यह फिल्म हर बार चर्चाओं का विषय होती हैं। आपको बता दें कि फिल्म में सलमान खान के सभी स्टारकास्ट से रुबरु कराया जा चुका हैं। लेकिन फिल्म में एक ओर एक्ट्रेस का नाम जुड़ने वाला हैं। जिसे लेकर खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: मरओपरांत श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, 'न्यूटन' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देंखे पूरी लिस्ट

जी हां खबरों की माने तो रेस-3 से अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी जुड़ने वाली हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्म रेस के तीसरे संस्करण में काम करती नजर आ सकती हैं। रेस 3 का निर्माण बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी कर रहे हैं।
October Movie Review: प्यार की एक अलग कहानी बयां करती है वरुण की फिल्म
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म रेस 3 में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे।

कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला को भी फिल्म का हिस्सा बना लिया गया है। हेट स्टोरी 4 के बाद उर्वशी रेस 3 में दिखने वाली हैं। चर्चा है कि रेस 3 में उर्वशी रौतेला एक हॉट आइटम नंबर करती नजर आएंगी। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है।
24 घंटे में यूट्यूब पर 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है रैपर बादशाह का नया गाना
प्रियंका चोपड़ा ने 16 साल के फिल्मी सफर में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी जमाए कदम
जन्मदिन विशेष: हास्य अभिनय से लेकर फिल्म निर्माण तक सतीश कौशिक ने बॉलीवुड को दिए है ये नायाब किरदार...
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures