श्रावण मास भर गूंजेंगे शिवकारे

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Jul 2016 05:19:42 PM
Shivkare across Shravan mass

इलाहाबाद। सत्य, शक्ति और साधना के प्रतीक देवाधिदेव महादेव की स्तुति पर्व श्रावण मास आज से शुरु हो गया है। यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर, तक्षक तीर्थ,बड़ा शिवालय, दशाश्वमेध मंदिर, नाग वासुकि मंदिर, विमान मण्डपम, पंचमुखी महादेव तथा फाफामऊ के पास पडि़ला महादेव मंन्दिर समेत सभी शिवालयों को श्रावण मास शुरु होने से कई दिन पहले से सजाया- सवांरा गया।

श्रावण मास के पहले दिन से ही तीर्थराज प्रयाग समेत अनेक शिवालयों में देश के कोने कोने से कावंरिया और शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। 

भगवा वस्त्र धारण किये और कंधे पर कांवर लिए हुए भक्तो का जत्था दशाश्वमेध घाट, संगम घाट, रामघाट, दारागंज आदि घाटों पर स्नान कर और गंगा जल भर कर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। कुछ कांवरिया नंगे पांव यहां से जल लेकर बाबा धाम और काशी जांएगे ।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.