ओवेरियन कैंसर , केसेस में आयी कमी

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 09:44:04 AM
ovarian cancer fall in cases


हमसभी को पता है कैंसर बीमारी कितनी घातक होती है। और महिलाओं में होने वाली ओवेरियन कैंसर भी काफी घातक होती है।  लेकिन कैंसर की शुरुआती स्टेज में ही महिलाओं अलर्ट हो जाना चाहिए। क्यकि अगर कैंसर अन्तिम स्टेज पर पहुचता तो उसे ठीक  करना नामुमकिन होता है।  ऐसे में जसि किसको भी कैंसर है उसे अपनी सेहत का बहुत गंभीरता से कह्या; रखना चाहिए।

 

सुबह जल्दी उठने के फायदे जानने है , उठ जाइये

कुछ ज़रूरी बाते - 
WHO के आंकड़ो के मुताबिक -
- सोध से पता चला की आजकल महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौते कम हो रही है।  
- ओवेरियन कैंसर के लक्षण काफी कम दीखते है , इसीलिए काफी देर से पता चल पाता है। 

वायरल फीवर का करे इलाज़ अपनाये ये घरेलू उपाय

ओवेरियन कैंसर अगर देर सेPATA चलता है तो इससे मौते भी हो जाती है।  लेकिन ये हम महिलाओं के लिए खुशखबरी है की, एक सोध के मुताबिक महिलाओं में हो रही कैंसर से मौतों में कमी आ रही है।    

कमी का  कारण - 
दुनिया भर में महिलाये गर्वनिरोधक गोलियों का सेवन कर रही है , जिसके कारण इसमें कमी आ रही है।  अगर ऐसे ही आंकड बने रहे तो २०२० तक काफी कमी आएगी।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.