'हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी समझता है भारत'

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 04:11:46 AM
India assumes responsibility in Indo-Asia Pacific says Ram Madhav

वाशिंगटन। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने आज कहा कि भारत अपने पड़ोस के साथ हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में ‘कानून-व्यवस्था’ एवं शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी को समझता है, लेकिन अमेरिका से उम्मीद करता है कि वह इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

राम माधव न कहा कि भारत को हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने पड़ोसियों का भरपूर विश्वास हासिल हुआ है।

‘फैडरेशन ऑफ इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में माधव ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में ‘कानून-व्यवस्था’ एवं शांति स्थापित करन की जिम्मेदारी को साथ को समझता है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका से उम्मीद करता है कि वह इस क्षेत्र में व्यापार एवं सैन्य संपर्क को कम करने की बजाय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय ताकतों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी और अमेरिका सहायक भूमिका निभाएगा। शायद यही आगे बढऩे का रास्ता है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.