भारत, चीन और रूस ने एशिया प्रशांत विषयों पर आज की चर्चा

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 11:55:02 PM
India, China, Russia hold consultation on Asia-Pacific Affairs

बीजिंग। भारत, चीन और रूस ने एशिया-प्रशांत विषयों पर आज पहले दौर की बातचीत की जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचा, क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय एवं अन्य क्षेत्रीय मुद्दे शामिल थे।
यहां भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि इस वार्ता में चीन, रूस और भारत के विदेश मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बयान के अनुसार तीनों पक्षों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, एशिया के प्रति विदेश नीति, क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचा, क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय, आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष और अन्य महत्वपूर्ण एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर गहराई से विचार विमर्श किया।
तीनों पक्षों में इस बात पर सहमति थी कि इस क्षेत्र में बतौर महत्वपूर्ण देश चीन, रूस और भारत के काफी साझा हित हैं और क्षेत्रीय एजेंडे के महत्वूपर्ण पहलुओं पर विचार एक दूसरे से काफी मिलते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.