भारत का उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 12:42:56 AM
India grabs 2nd spot in emerging markets university rankings says report

लंदन। भारत ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि चीन ने पहला स्थान प्राप्त किया है ।

टाइम्स हायर एजुकेशन के आज जारी ‘ब्रिक्स एंड इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स’ वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार चीन को 52 विश्वविद्यालयों के साथ पहला स्थान मिला, जबकि भारत को 27 विश्वविद्यालयों के साथ दूसरा स्थान मिला ।

रैंकिंग्स के संपादक फिल बैटी ने कहा, ‘‘भारत महान प्रगति कर रहा है । इसका महत्वाकांक्षी विश्वविद्यालय इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस आईआईएससी पहली बार इस साल 14वां स्थान हासिल कर शीर्ष 15 में शामिल हुआ है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी बाम्बे आईआईटी-बी ने तीन पायदान चढक़र 26वां स्थान हासिल किया है, जो इसकी अब तक की सबसे उच्च रैंक है ।’’

रैंकिंग हासिल करने वाले अन्य भारतीय संस्थानों में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर 32 वां स्थान, आईआईटी मद्रास 35, आईआईटी रूडक़ी 62, आईआईटी खडग़पुर 71, जाधवपुर विश्वविद्यालय 99, आईआईटी गुवाहाटी 106, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च 107, दिल्ली विश्वविद्यालय 109, पंजाब विश्वविद्यालय 135, तेजपुर विश्वविद्यालय 140, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 157 तथा कई अन्य नामी संस्थान शामिल हैं ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.