कश्मीर की युवा पीढ़ी के संघर्ष से निकलेगा कश्मीर समस्या का हल- सरताज अजीज 

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 08:31:07 PM
 Kashmir problem sorted will kashmir young generation's struggle - sartaj aziz

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय तथा द्बिपक्षीय मंचों पर कश्मीरी जनता को राजनीतिक, कूटनीतिक तथा नैतिक समर्थन जारी रखेगा और वहां की समस्या का हल वहां की युवा पीढ़ी के संघर्षो से ही निकल सकेगा।

उन्होंने नेशनल असेम्बली में आज कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मसलों पर द्बिपक्षीय आधार पर बातचीत करना और समस्याओं को हल करना चाहता है किन्तु कश्मीर समस्या का हल संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार ही निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छा संबंध बनाये रखना चाहते हैं किन्तु कश्मीर के बारे में हम अपनी नीति पर कायम हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारे लिये बराबर भावनात्मक सवाल रहा है जिसे हम छोड़ नहीं सकते।उन्होंने भारत के साथ अपने देश के संबंधों को तनावपूर्ण बताया और कहा कि सितंबर में उड़ी के सैनिक शिविर पर हमले कश्मीर की अशांति और भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इसमें और वृद्धि हुई है। 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.